श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. दर्शन सरकारी अस्पताल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी से ज्यादा कूड़े के ढेर में कई महत्वपूर्ण दवाएं मिली हैं.
इन दावों में एल्बेंडाजोल और फोलिक एसिड के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं शामिल है. वही देखने पर यह भी मालूम होता है कि कई दवाएं एक्सपायर भी हो चुकी है जबकि अन्य दवाओं की भी एक्सपायरी डेट काफी नजदीक है.
विशेषज्ञों को मानना है कि मार्च महीने में क्लोजिंग के कारण ही यह दवाई अस्पताल के बाहर फेंकी गई हैं लेकिन यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि अक्सर कई कारणों के चलते मरीजों को समय पर आवश्यक दवाएं नहीं मिल पाती हैं. हालांकि यह दवाएं किसने और किस लिए कूड़े के देर में फेंकी यह मामला जांच का विषय है सोशल मीडिया पर लगातार कूड़े के ढेर में पड़ी दवाओं के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रावस्ती जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच के पश्चात दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.