मेरठ: KMC हॉस्पिटल के 6 डॉक्टरों पर मानव अंग तस्करी का आरोप, FIR दर्ज

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के KMC हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 6 डॉक्टरों पर मानव अंग तस्करी का गंभीर आरोप लगा है. बुलंदशहर के बुगरासी निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि इन डॉक्टरों ने उसकी किडनी निकालकर बेच दी. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने इसकी शिकायत की, तो डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की और सभी दस्तावेज छीन लिए.

नरसैना थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल के 6 डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

पीड़िता कविता (43 वर्ष), जो बुलंदशहर जिले के बुगरासी की निवासी हैं, ने बताया कि वर्ष 2017 में वह अचानक बीमार पड़ गई थीं. इलाज के लिए वह KMC हॉस्पिटल, मेरठ आईं, जहां डॉ. सुनील गुप्ता ने उनका इलाज शुरू किया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी और 20 मई 2017 को उनका ऑपरेशन किया गया. 24 मई 2017 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और कहा गया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा.

हालांकि, 28 अक्टूबर 2022 को कविता ने दूसरी जगह जांच करवाई, तब पता चला कि उनकी बाईं किडनी पहले ही निकाल ली गई थी. इसके बाद कविता ने डॉ. सुनील गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने मिलकर उनकी किडनी निकालकर बेच दी. पीड़िता के आरोपों के बाद, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement