मेरठ: CCSU कैंपस में मधुमक्खियों का हमला – बुजुर्ग की मौत, 20 गंभीर घायल, जान बचाकर भागे लोग..

उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) कैंपस और उसके आसपास शुक्रवार दोपहर मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई. अचानक हुए इस हमले में 75 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मधुमक्खियों के झुंड ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, ऑडिटोरियम और आसपास के इलाके में हमला कर दिया. जैसे ही लोगों पर मधुमक्खियों ने धावा बोला तो अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे, लेकिन कई उनकी चपेट में आ गए. इसी दौरान विश्वविद्यालय के गेट के पास टहल रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग धर्मवीर शर्मा पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से वह बेहोश होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

20 से ज्यादा लोग घायल, घबराए लोग घरों में दुबके

मधुमक्खियों के इस हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें छात्र और राहगीर शामिल हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई, और लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आए.

धुएं का सहारा लेकर भगाई गईं मधुमक्खियां

करीब दो घंटे तक मधुमक्खियों का आतंक जारी रहा. विश्वविद्यालय कैंपस से लेकर सीजीएसटी ऑफिस तक का इलाका मधुमक्खियों के प्रभाव में आ गया. लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए दुकानों, इमारतों और वाहनों में पनाह ली. स्थिति को काबू में लाने के लिए स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने धुएं का सहारा लिया, जिससे मधुमक्खियां धीरे-धीरे भागने लगीं और हालात सामान्य हुए.

वीडियो वायरल, प्रशासन सतर्क

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग चीखते-चिल्लाते और दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस हमले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं कि आखिर मधुमक्खियों के हमले की वजह क्या थी?

Advertisements