Uttar Pradesh: मेरठ महिला स्वास्थ्यकर्मी से दो महिलाओं ने मकान बेचने के नाम पर 40 लाख रुपये ठग लिए, आरोपितों ने मकान किसी ओर को बेच दिया और रुपया देने से इन्कार कर दिया, महिला ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई तो दारोगा कार्रवाई करने की एवज में बीस हजार रुपये मांगने लगा. महिला ने मजबूरी बताई, मान मनोव्वल की. दारोगा नहीं माना. दो हजार रुपये आनलाइन वसूल लिए। पांच-पांच हजार रुपये दो बार में मांगे. दारोगा का रिश्वत मांगने व महिला की गुहार का आडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया. महिला ने डीआइजी को शिकायती पत्र देकर दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई व पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है, डीआइजी कलानिधि नैथानी ने जांच के आदेश दिए हैं.
गढ़ रोड की पंचशील कालोनी निवासी ऊषा अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग में एएनएम हैं, ऊषा ने बताया कि उन्होंने शास्त्रीनगर की गीता कालोनी में एक मकान खरीदने का सौदा एक महिला व उसकी मां से 45 लाख रुपये में किया. उसने 40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. दोनों महिलाओं ने उनसे रुपये लेने के बाद भी दूसरे व्यक्ति को मकान बेच दिया. वह उसका रुपया लेकर फरार हो गई. ऊषा ने एसएसपी से शिकायत की. जांच के बाद थाना सिविल लाइंस पर दोनों महिलाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई.
ऊषा का आरोप है कि, उसके मामले में आरोपितों की न तो गिरफ्तारी की गई, न ही उनके बैंक खाते सीज किए गए. उधर, पीड़िता व सिविल लाइंस थाने के दारोगा की बातचीत की एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई. इसमें दारोगा ऊषा को रुपया दिलाने का आश्वासन दे रहा है. उससे दर्ज मामले में कार्रवाई व आरोपित दोनों महिलाओं की मिरफ्तारी का वारंट जारी करने की एवज में बीस हजार रुपये मांग रहा है. ऊषा दारोगा से रुपये नहीं होने व अपनी, मजबूरी बता रही है लेकिन दारोगा रुपये के बिना कार्रवाई से इन्कार कर रहा है. महिला किसी से उधार लेकर केवल दस हजार रुपये देने की बात कह रही है.
बातचीत में दारोगा पांच-पांच हजार रुपये दो बार में देने की बात कह रहा है. उधर, डीआइजी के निर्देश पर एसएसपी ने मामले में जांच बैठा दी है.