मेरठ: अंतर्राष्ट्रीय गायिका नीति मोहन ने जिया रे जिया रे गाने के साथ मंच पर की एंट्री, बारिश में भी थिरकते रहे दर्शक

मेरठ : मेरठ महोत्सव में बालीवुड सिंगर नीति मोहन ने परफार्मेंस दिया. नीति मोहन 8:45 बजे मंच पर पहुंची और बारिश होने के बावजूद वह जिया रे…जिया रे गाना गाती रही. और नीति मोहन के फ्रेंड्स गाने पर बारिश में ही थिरकते रहे.

Advertisement

हालांकि आयोजन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. निति मोहन की परफॉर्मेंस के दौरान जहां बारिश आने से लगा था, कि शायद कार्यक्रम आगे नहीं होगा. लेकिन नीति मोहन की परफॉर्मेंस देखने के लिए आए दर्शक बेचैनी से उनके मंच पर आने का इंतजार करते रहे बारिश में भी दर्शकों ने नीति मोहन का गर्मजोशी से मंच पर आते ही तालियां बजाकर स्वागत किया.

 

भामाशाह पार्क में चल रहे 5 दिवसीय मेरठ महोत्सव में आज यानि तीसरे दिन 23 दिसंबर को बालीवुड सिंगर नीति मोहन ने प्रस्तुति दी. नैनों वाले ने फेम नीति मोहन यहां मेरठ वासियों के सामने अपने गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं महोत्सव में दिनभर आर्ट, क्राफ्ट और कल्चरल प्रस्तुतियां,नारी तू नारायणी, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित उद्यमिता, स्वरोजगार जैसे विषयों पर इंटलेक्चुअल टॉक्स भी लगातार हो रहे हैं. ब्रॉस बैंड की प्रस्तुति भी रोजाना मंच से हो रही हैं. दर्शक अपने परिवार सहित महोत्सव में जाकर दिन में भी मनोरंजन का लुत्फ ले रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गायिका नीति मोहन ने मंच से दबंग 3 के गाने चल तेरे इश्क में लूट जाते हैं गाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शक जोर-जोर से वंस मोर वंस मोर करने लगे नीति मोहन ने दर्शकों को भांगड़े पर भी जमकर डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. नीति मोहन ने एक से एक बढ़कर गाने गए और दर्शकों को खूब जम कर नचाया. नीति मोहन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने इश्क वाला लव से गायकी की दुनिया में कदम रखा और अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने पहले गाने से ही लोगों के दिल में जगह बना ली। इसके बाद नीति ने जब तक है जान का गाना जिया रे गाया, जिसके बाद वे खूब मशहूर हुईं और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वे एक के बाद एक हिट गाने देती चली गईं, जिसके लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी मिले.

Advertisements