हरिद्वार में मेरठ जैसा कांड! पत्नी ने बहाने से बुलाया और फिर प्रेमी से करा दी पति की हत्या; अरेस्ट

उत्तराखंड के हरिद्वार से मेरठ जैसे हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी और फिर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. शव मिलने की सूचना होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर वह मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

Advertisement

बीती 18 मार्च को शाहपुर महाड़ी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव के बारे में जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान सुखपाल के तौर पर हुई है, जो कि थाना पथरी के शीतलाखेडा शाहपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेज दिया. मृतक के भाई पवन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

जांच में लगी थी कई टीमें

हत्या से जुड़े इस जघन्य मामले की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन कर दिया. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द से मामले को सुलझाने और हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए थे. गठित पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट हासिल कर शव मिलने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई.

पत्नी ने कराई पत्नी की हत्या

घटना के संभावित समय के दौरान की आवाजाही के बारे में डिजिटल एविडेंस हासिल किए. पुलिस ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से मृतक की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया. इसी के साथ पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतक की पत्नी के रितिक से शादी के बाद से संबंध थे, लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोढ़ा बन रहा था.

शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट

इससे पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आया हुआ है. सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया. दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.

शादी करने की थी योजना

हत्या के बाद आरोपी सुखपाल के शव को महाड़ी के पास फेंक कर फरार हो गया. दोनों आरोपियों ने मामला ठंडा होने के बाद शादी की योजना बनाई थी

Advertisements