मेरठ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनमानस में आक्रोश है. इसे लेकर सर्व हिंदू समाज विराट धरना-प्रदर्शन कर रहा है, शहर में 75 विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचें. सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया. इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हुए. जनाक्रोश इतना विराट था कि, मेरठ के कमिश्नरी पार्क में लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करते नजर आए मेरठ की कमिश्नरी पार्क में जन सैलाब उमड़ गया जो बाहर सड़कों तक आ गया. पार्क ठसाठस भर गया, लेकिन हिंदुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही थी. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चलता रहा जिसमें लाखों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए. हिंदू समाज और सामाजिक लोगों ने मिलकर बांग्लादेश के पीएम का पुतला भी फूंका फोटो पर जूते की हार पहने फोटो लगाई गई और गधा पीएम भी लिखा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें बांग्लादेश में जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है उसको लेकर पहले भी प्रदर्शन हुआ है लेकिन इस बार जो जन आक्रोश विराट प्रदर्शन किया गया. वह सभी के लिए कोतूहल का विषय बन गया जिसमें हिंदू समाज के साथ-साथ ही सर्व समाज के लोग और भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हुए जिन्होंने जनाक्रोश में अपना विरोध प्रकट किया.
जनपद के अंदर कई जगह से बड़े-बड़े जुलूस के रूप में एकत्रित होकर हिंदू समाज के लोग मेरठ के कमिश्नरी पार्क पहुंचे और यहां पर धरने में शामिल हुए सभी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया, शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया, इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचें.