मेरठ-करनाल हाईवे के भुनी टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान को टोल न देने के एवज में टोल कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस आर्मी के जवान को टोल कर्मचारियों ने पीटा, उसका नाम कपिल कावड़ बताया जा रहा है. कपिल के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.
मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर रविवार रात को आर्मी के जवान कपिल अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली के एयरपोर्ट जा रहे थे. कपिल कावड़ छुट्टियों में मेरठ अपने घर आए थे. कपिल की तैनाती श्रीनगर में है. इतना ही नहीं कपिल ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा रहे थे. इसी ऑपरेशन के पूरे होने के बाद वो छुट्टीयों पर घर आए थे.
बीच बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट
छुट्टी पूरी होने के बाद वापस ड्यूटी पर जाने के लिए कपिल एयरपोर्ट जा रहे थे कि तभी उनका भुनी टोल प्लाजा पर टोल को लेकर झगड़ा हो गया. बीच बचाव करने के लिए जब कपिल के चचेरे भाई आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कर्मचारियों को कपिल की पिटाई करते देखा जा सकता है. यही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है खंभे से कपिल के हाथ पकड़ लिए गए और फिर उनको लाठी डंडे से मारा गया.
आर्मी जवान के पिता ने क्या बताया?
पीड़ित कपिल के पिता ने मेरठ के थाना सरूरपुर में अपने बेटे के साथ की गई मारपीट की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा उनके गांव के पास है और छूट वाली श्रेणी में आता है. ये ही बात टोल कर्मचारियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मारपीट कर दी. वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले को जांच कर रही है और टोल पर लगे सीसीटीवी की तलाश कर रही है.