मेरठ: शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, 29 मार्च 1978 को हुई संभल हिंसा के दौरान कई हिंदू धर्म स्थलों पर कब्जा कर लिया गया था. दंगा क्षेत्र का भ्रमण कर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर दांते, सूर्य प्रकाश, मेरठ से वेद चणका आचार्य व गोपाल दास अजातशत्रु और संभल के राजकुमार शांकेधर ने साक्ष्य जुटाए थे. सैकड़ों व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जला दिया गया था.
दंगे में शामिल सभी लोगों के नाम हिंदू महासभा द्वारा भारत सरकार और उप्र सरकार को दी गई दंगों की रिपोर्ट में हैं. रिपोर्ट को लागू कराने के लिए मुख्य योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखेंगे. प्रेस वार्ता में हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत और मंहत तरुण गिरी महाराज मौजूद रहे.
पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि, 1978 में संभल जो दंगा हुआ बाद वह भी अपने डेलिगेशन के साथ संभल गए थे, जहां पर उन्होंने देखा दंगाइयों ने तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जला दिया था और वहां लाशों से बदबू उठ रही थी उन्होंने इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की थी वह यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ताकि दोषियों को सजा मिल सके.