Vayam Bharat

मेरठ: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ डीएम कार्यालय पर सपा ने किया प्रदर्शन

मेरठ: भवन में अंबेडकर को लेकर की गई प्रतिक्रिया पर तमाम विपक्षी अब हमलावर है मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया और अमित शाह मुरादाबाद के नारे भी लगाए गए. तमाम कार्यकर्ताओं का कहना था कि, जिस तरह से गृहमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है वह उस मुद्दे पर माफी मांगे नहीं तो एक बड़ा आंदोलन होगा. जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने अतुल प्रधान के साथ विधानसभा में किए गए व्यवहार पर भी विरोध जताया. भाजपा सरकार लगातार संविधान का हनन कर रही है. सपा सड़क से लेकर संसद तक भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेगी.

Advertisement

बताते चले कल संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन चल रहा था जिसमें बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह ने अपना वक्तव्य दिया लेकिन विपक्ष की ओर से यह बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, अधूरी वीडियो पर तमाम विपक्षी हमलावर है जिसके चलते जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

सपा और कांग्रेस के पदाधिकारी ने अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि, जिस तरह से गृहमंत्री ने अशोभनीय टिप्पणी बाबा साहब पर की है, वह निंदनीय है. गृहमंत्री को जल्द से जल्द इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. विपक्ष के नेताओं का कहना था कि विधानसभा में सपा विधायक अतुल प्रधान के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया वह भी गलत है. भाजपा पर निशाना साधते हुए विपक्षी नेताओं ने कहा कि, भाजपा तानाशाही की सरकार चल रही है, वह भाजपा के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे.

Advertisements