Vayam Bharat

मेरठ: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, बच्चे और महिलाएं सहित कई लोग घायल

Uttar Pradesh: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाओं घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि कथा पंडाल में एंट्री करने के लिए ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई थी. इसी वजह से ऐसे हालात बने, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. इन घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा कथा पंडाल के एंट्री गेट पर हुआ है, आज कथा सुनने के लिए करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे. कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे. बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी फिर भगदड़ मच गई. शताब्दी नगर में चल रही इस कथा में रोज करीब डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं. कथा के दौरान कई VVIP भी मेरठ पहुंच रहे हैं.

Advertisement

कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए. आज कथा का छठा और कल आखिरी दिन है. दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी. करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे. कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी फिर भगदड़ मच गई. शताब्दी नगर में चल रही इस कथा में रोज करीब डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं.

एंट्री को लेकर बाउंसर्स से झगड़ा

कथा में जिस रास्ते से भीड़ आ रही थी, उसी रास्ते से मुख्य यजमान भी जा रहे थे. तभी एंट्री को लेकर झगड़ा हो गया. एंट्री गेट पर बाउंसर्स ने महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया. पीछे से भीड़ आगे बढ़ने के लिए धक्का देती रही. इसी बीच 15-20 महिलाएं एक-एक कर गिर गईं.

एक दिन में दो बार भगदड़ मची

बताया जा रहा है कि कथा के दौरान शुक्रवार को 2 बार भगदड़ मची. सबसे पहले सुबह 9.30 बजे भगदड़ मची थी. इस दौरान लोग VIP पास के लिए जुटे थे, लेकिन यह शांत हो गई. इसके बाद दोपहर 1 बजे फिर भगदड़ मच गई.

जुलाई में हाथरस में सत्संग में मची थी भगदड़, 123 की मौत हुई

2 जुलाई को हाथरस के सिकंद्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी. भगदड़ के बाद 123 लोगों की मौत हो गई थी, और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मामले में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 10 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 11 आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसमें कथा वाचक भोले बाबा का नाम नहीं था.

Advertisements