उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पांच मर्डर के आरोपी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. शनिवार (25 जनवरी) सुबह 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था. नईम पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था.
मेरठ के सुहेल गार्डन में एक घर में पांच लोगों का मर्डर किया गया था. नईम ने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद वह उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी. घर में जांच के दौरान एक दंपति और उनकी तीन बच्चियों के शव बरामद हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो नईम का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था.नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला और महाराष्ट्र तथा दिल्ली समेत कई जगहों पर घूमता रहा. उसके खिलाफ इन राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे. मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी.
कैसे हुआ एनकाउंटर?
मेरठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नईम समर गार्डन इलाके में देखा गया है. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की,जिसमें नईम घायल हो गया.घायल होने की वजह से नईम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का बयान
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम एक शातिर अपराधी था और हत्या के इस जघन्य मामले से फरार था. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है.पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.