Left Banner
Right Banner

मेरठ: एक घर में शादी तो दूसरे घर में मातम, बारात निकलने को लेकर पड़ोसियों में बवाल, लाठी-डंडे चले और हुई पत्थरबाजी 

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना करीब दो हफ्ते पहले की बताई जा रह है. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई.

पुलिस के अनुसार, एक घर में शादी थी, जबकि पड़ोस के एक घर में हाल ही में किसी की मृत्यु हुई थी. मातम के माहौल के कारण बारात के नाच-गाने का विरोध किया गया, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया.

कालिंदी गांव दो पक्षों के बीच हुआ विवाद 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकल रही थी, तभी कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर विरोध करने लगे और दोनों पक्षों में झड़प हो गई. पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आईं हैं. पुलिस मामले  की गहराई से जांच में जुटी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement