Left Banner
Right Banner

मेरठ: आदिल हत्याकांड के आरोपी जुलकमर का एनकाउंटर, पुलिस से बोला- ‘हमजा के कहने पर चलाई थी गोली, उसने ही Video बनवाया’

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित ‘आदिल हत्याकांड’ के लाइव वीडियो में गोली चलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार देर रात लिसाड़ीगेट और लोहियानगर थाने की पुलिस टीम आरोप को पकड़ने गई थी. इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी जुलकमर को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस दौरान उसका साथी और हत्याकांड का मुख्य आरोपी हमजा मौके से भागने में सफल रहा.

पुलिस ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर अवैध पिस्तौल से फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त जुलकमर घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से वही अवैध पिस्तौल बरामद की है, जिसका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग के लिए किया था. घायल जुलकमर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया है.

पूछताछ में बड़ा खुलासा

घायल आरोपी जुलकमर ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. उसने खुलासा किया कि आदिल की हत्या की पूरी साजिश मुख्य आरोपी हमजा ने रची थी. उसी के कहने पर आदिल पर गोली चलाई गई और वारदात का वीडियो भी बनवाया गया था, जो बाद में वायरल हुआ.

जुलकमर ने बताया कि 30 तारीख को हुई इस घटना में हमजा के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है. उसका कहना है कि घटना को अंजाम देने के लिए हमजा ने ही उसे उकसाया था और उसने ही वीडियो बनाया था.

क्या बोले मेरठ के एसएसपी?

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि अभियुक्त जुलकमर ने यह तो स्वीकार किया है कि वीडियो में गोली चलाते हुए वही दिख रहा है, लेकिन उसका दावा है कि हत्या और वीडियो बनाने की योजना हमजा की थी. एसएसपी ने कहा कि यह पूरी घटना आपसी परिचितों के बीच हुई है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना का कारण हमजा और मृतक आदिल के बीच हुआ कोई झगड़ा था.

पुलिस का कहना है कि गोली चलाने, वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के पीछे का वास्तविक उद्देश्य क्या था, इसकी विस्तृत जानकारी जुलकमर के इलाज के बाद की जाने वाली गहन पूछताछ में सामने आएगी.

फिलहाल, पुलिस की टीमें फरार मुख्य आरोपी हमजा और इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement