दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के साथ गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज अहम बैठक हुई. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में सबसे जरूरी चर्चा विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को लेकर हुई. बैठक में कहा गया कि भारत से बाहर ऐसे अपराधी देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं और दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में इसी मसले पर फैसला लिया गया है.
बैठक का अहम एजेंडा रहा कि दिल्ली का हर नागरिक 100 प्रतिशत सेफ हो. इस बैठक में दिल्ली सरकार के सीएम और दिल्ली पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश गृह मंत्री की ओर से दिया गया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में जो अवैध रूप से घुसपैठिए बांग्लादेशी नागरिक या अन्य देशों के नागरिक रह रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए आने वाले दिनों में एक पुख्ता रणनीति तैयार किया जाएगा. सरकार और पुलिस अधिकारियों के बीच डिटेल्ड डिस्कशन किया गया.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भाग लिया। pic.twitter.com/AIqQvpaWpt
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 28, 2025
ट्रैफिक और जलजमाव की जानकारी सरकार दे
इसके पहले वाली सरकार की ओर से लिए जाने वाले फैसले दिक्कत देने वाले थे. सरकार की ओर से किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया गया. बैठक की चर्चा में कहा गया कि दिल्ली में ट्रैफिक, जलभराव कहां होता है इन सभी की जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से दिया जाएगा. साथ ही जे जे क्लस्टर में पिकेट बनाने को लेकर कर चर्चा हुई.
इसके साथ ही महिला सुरक्षा पर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. इसपर जल्दी नीति बनाने पर प्लानिंग तैयार किया गया. गृह मंत्री के साथ पूरे राजधानी क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिहाज से सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाने पर चर्चा हुई.
राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय गैंग के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा हुई. दिल्ली में डबल इंजन सरकार के सही इस्तेमाल को लेकर बैठक में जोर दिया गया. शत प्रतिशत दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के सभी पहलुओं पर बात हुई. इस तरह की बैठक का आयोजन हर महीने अब आगे भी किया जाता रहेगा.