छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की बैठक, न्यायपीठ के गठन के साथ प्रभारियों को बांटे गए संभाग

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में बैठक हुई. महिला आयोग की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्य रूप से न्यायपीठ का गठन करना था.आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि जैसे पूर्व में महिला आयोग की न्यायपीठ का गठन हुआ था. जिसमें सदस्यगणों से चयन करने का प्रस्ताव रखा गया था. सभी सदस्यों को संभागस्तरीय कार्यभार सौंपा गया था, चूंकि नए सदस्यों की नियुक्ति होने के पश्चात न्यायपीठ का गठन दोबारा किया जाना था. बैठक में आयोग के सभी सदस्य सहित आयोग सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सहायक संचालिका पुष्पा किरण कुजूर समेत कर्मचारी उपस्थित रहे.

दिनांक 19, 20, 21 नवंबर 2024 को रायपुर मुख्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित सुनवाई रखी गई है. जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि दिनांक 21 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे सम्मेलन बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आयोग से संबंधित मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा.

पिछले 4 वर्षों से जिस तरह महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग निरंतर कार्य कर रही है. वैसे ही एकजुटता के साथ महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही- डॉ किरणमयी नायक, अध्यक्ष महिला आयोग

प्रभारियों को बांटे गए संभाग : डॉ. किरणमयी नायक ने सभी सदस्यों को स्वयं से संभाग चयन करने का प्रस्ताव रखा. जिसमें बस्तर संभाग का प्रमुख प्रभार दीपिका सोरी एवं अतिरिक्त प्रभार ओजस्वी मंडावी, सरगुजा सभाग का प्रमुख प्रभार प्रियंवदा सिंह जुदेव, अतिरिक्त प्रभार सरला कोसरिया, बिलासपुर संभाग का प्रमुख प्रभार सरला कोसरिया एवं अतिरिक्त प्रभार प्रियंवदा सिंह जुदेव, रायपुर संभाग का प्रमुख प्रभार लक्ष्मी वर्मा, अतिरिक्त प्रभार दीपिका सोरी, दुर्ग संभाग का प्रमुख प्रभार ओजस्वी मंडावी एवं अतिरिक्त प्रभार लक्ष्मी वर्मा ने अपना प्रभार क्षेत्र चयन किया.

Advertisements
Advertisement