मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (एटीसीए) के चेयरमैन लीजे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। एटीसीए में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल क्षेत्र की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेशकों को अनुकूल माहौल, ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर, मज़बूत लॉजिस्टिक्स और विश्वस्तरीय मानव संसाधन प्रदान करता है। उन्होंने एटीसीए प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ आने और निवेश की संभावनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का आमंत्रण दिया।
एटीसीए ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में रुचि दिखाई है। सीएम ने कहा कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा और स्थानीय उद्योगों को नई ताक़त मिलेगी।
आईसीसीके होगा नॉलेज पार्टनर सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (आईसीसीके) को औद्योगिक नीति 2024–30 के तहत नॉलेज पार्टनर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधनों का संगम विकास का नया युग लिखेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि दक्षिण कोरिया कंपनियों की भागीदारी से छत्तीसगढ़ वैश्विक ऊर्जा संक्रमण और औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्रबनेगा।