बिलासपुर : रेल अफसरों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलवे के अधिकारियों को गंभीरता से सांसदों के प्रस्तावों और मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बिलासपुर मंडल में चल रहे रेल विकास के कार्यों को भी तय समय में पूर्ण करते हुए रेल सुविधाओं का विस्तार करने को कहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेलवे को कामों में तेजी लाने को कहा : बैठक मे सांसदों का कहना था कि, रेल अधिकारी सांसदों के प्रस्तावों पर किसी प्रकार जवाब नहीं देते और ना ही कोई कार्रवाई करते हैं. यही नहीं क्षेत्र और यात्री सुविधाओं के लिए जरूरी प्रस्तावों की भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सांसदों ने इसके साथ लगातार ट्रेनों के रद्द होने, लेटलतीफी और स्टॉपेज खत्म करने के कारण हो रही रेल यात्रियों की परेशानी से भी अधिकारियों को अवगत कराया. सांसदों ने इस दौरान ट्रेनों के स्टॉपेज, तय समय में ट्रेनों के परिचालन, जनरल यात्री कोच बढ़ाने जैसी जरूरी मांगे भी रेलवे के सामने रखीं.
इस बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, बरगढ़ ओडिशा सांसद प्रदीप पुरोहित और कोरबा और सुंदरगढ़ सांसद के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे. सांसदों ने अपने- अपने क्षेत्र के रेल मांगों, समस्याओं और प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए रेल अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर नाराजगी जताई.