सिरोही: राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर के सदस्य एवं जिला प्रभारी सचिव खजान सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य, प्रभावित जनता को समय पर सहायता उपलब्ध कराने, फसल नुकसान का सर्वेक्षण, बीमा दावे तथा मुआवजा प्रक्रिया, पशुओं की मृत्यु व हानि का आकलन, चारे तथा पशु चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता, पंचगौरव योजनाऐं तथा गतिविधियां, आमजन तक संदेश पहुंचाना के साथ गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान व सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारी व जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव व कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी भी बैठक में मौजूद रही. प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित रूप से पहुँचाने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहें तथा आमजन को सही और समयबद्ध जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही कृषि विभाग को वर्षा के मद्देनजर फसल खराबे से प्रभावित किसानों को विभिन्न योजनाओं से पात्रतानुसार संबल एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी सचिव ने गिरदावरी, फसल नुकसान के सर्वे, बीमा दावों और मुआवजा प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पशु हानि का आकलन, चारे की व्यवस्था, पशु-टीकाकरण तथा गाँव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारी एवं जनभागीदारी बढ़ाने हेतु सुझाव, योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा भी की गई। उन्होंने आगामी अभियानों को सफल बनाने हेतु टीम के रूप में कार्य करने और बारिश के मद्देनजर प्रोएक्टिव होकर लक्ष्यों के अनुरूप अपने प्रयासों को गति देने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने गैप्स की पूर्ति करने हेतु आयोजित प्री-कैंप्स को और अधिक प्रभावी बनाने और जिले के पंच गौरव कार्यक्रम वर्ष 20254 जिले के एक उत्पाद- मार्बल, एक उपज सौफ, एक वनस्पति प्रजाति- महुआ, एक पर्यटन स्थल देलवाडा व एक खेल तीरंदाजी को चिन्हित किया गया है, के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर उन्हें निर्देश दिए कि वे इन पंच गौरव को संरक्षित करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करने को कहा.
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रभारी सचिव को जिले में राज्य स्तर की समस्याओं से अवगत कराया गया। अति. जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए इस बैठक की पालना रिपोर्ट अति शीघ्र भिजवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप वन सरक्षक मृदुला सिंह, समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगरीय निकायों के अधिकारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.