गाजीपुर : विश्व नदी दिवस रविवार यानी कि आज 28 सितंबर को मनाया जा रहा है.यह दिन हमारे ग्रह के लिए नदियों के महत्व को याद दिलाता है.नदियां हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए.पृथ्वी पर जीवन के लिए नदियां बहुत महत्वपूर्ण हैं.ये हमें पीने का पानी देती हैं, हमारे खेतों को सींचती हैं संपर्क में आ जाना चाहिए और हमारे उद्योगों को चलाने में मदद करती हैं.
नदियां कई पौधों और जानवरों का घर भी हैं। इस लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य हो जाता है कि हम नदियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें जिससे हमारी नदियां पवित्र और निर्मल रहे किसी को लेकर आज गाजीपुर के हंस योग आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसको जिला जज धर्मेंद्र पांडे ने हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया.
जिसके तहत आश्रम से लोगों ने स्वच्छता अभियान करते हुए गंगा नदी के गंगा घाट पर पहुंचे जहां पर लोगों ने स्वच्छता को लेकर झाड़ू भी लगाया इस दौरान गंगा घाट किनारे गिरे हुए कचरे को भी सफाई करते हुए विश्व नदी दिवस के अवसर पर गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल करने का संकल्प भी लिया.
इस अवसर पर अधिवक्ता गोपाल जी लाल श्रीवास्तव, डीजीसी कृपाशंकर राय, किशोर यादव, उमेश सिंह सहित दर्जनो प्रेमी भक्तगण स्वच्छता सेवा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अभियान मे विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, गाजीपुर, जयप्रकाश जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सह संघचालक सुभाष, श्रीराम कुमार एडीजीसी, वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम व उमरावती, फूलमती देवी किया गया। यात्रा का संचालन डा. संतोष यादव ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि सादात ने किया.
रास्ते मे शनि मंदिर, श्रीदुर्गा पण्डाल, मंदिरो व आपियम गेट के लगे कुडा कचरो की सफाई अभियान के माध्यम से हमारे पूज्य महाराज सतपाल का कहना है कि भारत तभी विकसित होकर विश्वगुरू बनेगा जब हर भारतवासी अपने मन बचन और कर्म को स्वच्छ करते हुए पूरे भारत माता को स्वच्छ बनाये और इस स्वच्छता के माध्यम से अपने मन व हृदय को स्वच्छ बनाने और दूसरे के प्रति स्चच्छ भावना को जन्म दिया जाये जिससे हमेशा समरसता व सहयोग की भावना समाज मे कायम रहे, इसके साथ ही समाज में स्वच्छता अभियान में उन्होने आगे बताया आज बृहद स्वच्छता अभियान यात्रा प्रातः 7 बजे से चलाया गया। जिसमे केन्द्र से राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानन्द एवं मानव सेवा संघ के निदेशक ओमप्रकाश यादव प्रतिभाग किया.