मैहर कांड: मौसी की हत्या कर किया रेप, फिर शव को बॉक्स में बंद कर भागा, गिरफ्तार

मैहर : जिले मे एक महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसकी बहन का बेटा निकला. आरोपी ने पहले मौसी की हत्या की. फिर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया. बाद में शव को एक लोहे के बॉक्स में छिपाकर भाग गया. महिला के घर में तीन दिन ताला डला रहा.

 

घटना का खुलासा तब हुआ, जब 31 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी बहन की गुमशुदगी पुलिस चौकी में दर्ज कराई. पुलिस ने महिला के घर का ताला तोड़कर देखा तो कमरे में खून फैला था. एक बॉक्स से दुर्गंध आ रही थी. बॉक्स खोलने पर अंदर उसका शव मिला.उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले थे. आशंका थी कि आरोपी से महिला की हाथापाई हुई है.इसके बाद उसकी हत्या की गई है.

 

मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जांच के दौरान पुलिस ने महिला के परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, जिसमें शक उसी कीबहन के 22 वर्षीय बेटे किसन चौधरी पर गया. चोरी की नीयत से गया था, हत्या कर रेप किया सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

 

उसने बताया कि 28 अगस्त की रात वह चोरी करने की नीयत से अपनी मौसी के घर गया था. वहां उसने एक लोहे के रॉड से मौसी पर हमला किया. वह जमीन पर गिर गई. इसके बाद दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने सोने-चांदी के जेवर और एक हजार रुपए चुराए. जाते समय फिर से गला दबाया. शव को बॉक्स में बंद कर बाहर से ताला लगाकर भाग गया.

 

पुलिस ने आरोपी किसन की निशानदेही पर चोरी किए गए 55 हजार रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को सुलझाने में कोतवाली टीम, साइबर सेल और एफएसएल की टीम की अहम भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement