‘पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती हैं महबूबा मुफ्ती,’ BJP ने की माफी की मांग

Jammu Kashmir Politics: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ्ती से बयान के लिए माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ पीडीपी अध्यक्ष का बयान निंदनीय है. रविंद्र रैना ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कभी आलोचना नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष शुरू से पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती आई हैं.

Advertisement

बता दें कि जम्मू में गुरुवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के बाद पीडीपी अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”जिस तरह से पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा जिंदा रखना सूट करता है, वैसे ही बीजेपी को बम धमाके और शहादत करवाकर देश में हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का एजेंडा सूट करता है”.

महबूबा मुफ्ती  के बयान पर सियासत गर्म

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की सलाह दी. पीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी जम्मू कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में वोट लेना चाहती है.

रविंद्र रैना ने दी माफी मांगने की सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर जम्मू कश्मीर की सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना ने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष को जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे आतंकवाद की आलोचना करनी चाहिए थी. उन्होंने आतंकवाद की आलोचना करने के बजाय बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी महबूबा मुफ्ती के बयान पर कड़ी आपत्ति जताती है. रविंद्र रैना ने बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगने की सलाह दी.

Advertisements