ईद पर महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के लिए की दुआ, भारत में मुसलमानों की स्थिति पर जताई चिंता…

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को ईद पर सभी को बधाई दी और देश में मुसलमानों की पीड़ा पर दुख व्यक्त किया. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी लोगों के साथ श्रीनगर में दरगाह हजरतबल में ईद की नमाज अदा करने में शामिल हुए, जो इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने हजरतबल दरगाह में नमाज के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, फिलिस्तीन में जो मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है उसको लेकर दुआ मांगी कि उन्हें इस जुल्म से नजात मिले. देश में भी मुसलमानों के अधिकारों को दबाया जा रहा है, उन्हें उनसे वंचित रखा जा रहा है. कश्मीर में भी जामिया मस्जिद और ईदगाह को बंद रखा गया. यह सरकार की नाकामी जाहिर करता है.

दरअसल, हजरतबल के अलावा, सरकारी बॉयज हाई स्कूल सोनवार सहित कई जगहों पर लोग इस खास दिन पर नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए. हर जगह शांतिपूर्ण माहौल रहा. नमाजियों ने देश और क्षेत्र में शांति, समृद्धि और एकता के लिए दुआ मांगी. इस दिन सद्भाव और सभी के लिए बेहतर भविष्य की आशा के लिए भी दुआ मांगी गई.

देशभर में ईद का है जश्न

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ईद-उल-फितर का त्योहार नमाज और सद्भावना के साथ मनाया जा रहा है. लोग मस्जिदों और प्रार्थना स्थलों में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए और परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाया. पूरे देश में ईद-उल-फितर का जश्न है और एकजुटता के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में भी धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. सड़कों और घरों को सजाया गया है और ताजी बनी बिरयानी, कबाब और सेवई, खीर और शीर खुरमा जैसी मिठाइयों की खुशबू फिजा में घुली हुई है.

Advertisements