Vayam Bharat

‘जनता का फैसला स्वीकार’, 13 हजार वोटों से पीछे चल रहीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बोलीं

जम्मू-कश्मीर में आज एक दशक बाद हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गये हैं, जिसमें उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा अपनी बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं. ये नतीजे कई मायनों में खास हैं, क्योंकि इन परिणामों के साथ ही घाटी का सियासी तकदीर भी तय होगा. अब देखना यह है कि इस चुनाव में कौन सा दल अपने झंडे गाड़ने में सफल होता है और किसे निराशा हाथ लगती है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे थे.

J-K में 10 साल बाद हुए चुनाव

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एजेंटों के साथ, मतगणना केंद्रों पर पहुंचेंगे.

क्यों महत्वपूर्ण हैं चुनावी नतीजे?

यह चुनाव कश्मीर की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक अहम क्षण है. यह कई वर्षों की उथल-पुथल और विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद क्षेत्र की भविष्य की शासन व्यवस्था में संभावित स्थायी बदलाव को दर्शाता है.

कौन बन सकता है किंगमेकर?

इस चुनाव में मुख्यमंत्री की गद्दी के लिए मुख्य दावेदार बीजेपी और एनसी-कांग्रेस गठबंधन है, जबकि पीडीपी और अवामी इत्तेहाद पार्टी जैसे दल किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिसमें कोई भी पार्टी हावी होती नहीं दिख रही है.

एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त

नतीजों से पहले सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे आये थे. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने की बात कही गई थी, उधर, पीडीपी को 6-12 सीटें तो अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

Advertisements