बिजनौर : धामपुर कस्बे के मोहल्ला बंदूकचियान में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों पर दबंगो द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एक मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समारोह के दौरान अचानक कुछ लोगों ने पेंचकस और चाकू से हमला कर दिया. हमले में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह हमला पुरानी दुश्मनी के चलते किया गया है. घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.