Vayam Bharat

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की सदस्यता पर मंडराया खतरा! नोटिस जारी

UP News: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चुनाव निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया.

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने नदवी के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि नदवी ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हुई थी. इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द कर दिया जाना चाहिए. जस्टिस सीके राय की सिंगल बेंच मेंमामले की सुनवाई हुई.

अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. 4 जून 2024 को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मोहिबुल्लाह ने रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 4 लाख 81 हजार 503 वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को 87 हजार 434 मतों से हराया था. इस चुनाव में लोधी को 3 लाख 94 हजार 69 मत मिले थे.

कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी
घनश्याम सिंह लोधी साल 2004 से 2010 तक कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और वर्ष 2016 से 2022 तक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे. उन्होंने साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए रामपुर लोकसभा उपचुनाव जीता था.

2022 में आजम खान की सदस्यता जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के मोहम्मद आसिम रजा को हराकर उपचुनाव जीता था.

मेनका गांधी ने भी दाखिल की थी याचिका
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से सपा सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. हालांकि अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी. मेनका गांधी आम चुनाव 2024 में सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थीं.

Advertisements