शिक्षकों की समस्या को लेकर नसीराबाद विधायक को सौंपा ज्ञापन: भर्ती और वेतन विसंगति जैसे मुद्दे उठाए

अजमेर: शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा पीसांगन ने प्रदेश विभाग संगठन मंत्री रमेश गोयल के नेतृत्व में विधायक नसीराबाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा पीसांगन के अध्यक्ष गुरु प्रसाद और मंत्री राजपाल राजोरा ने बताया कि शिक्षकों की लम्बित मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा के तहत विधायक नसीराबाद रामस्वरूप लाम्बा के प्रतिनिधि प्रधान दिनेश नायक तथा जिला प्रमुख प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य पुखराज पहाड़िया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

उपशाखा मंत्री राजपाल राजोरा ने बताया कि शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण,सभी संवर्गों की बकाया डीपीसी,शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांगों को लेकर लगातार गुहार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.

अध्यक्ष गुरु प्रसाद ने बताया कि राज्य में 35000 संविदा शिक्षकों ,7500 शिक्षाकर्मी और पैरा टीचर को स्थाई करने, क्रमोन्नत किए गए विद्यालयों में व्याख्याता व अन्य पदों पर भर्ती करने, कंप्यूटर अनुदेशक के पदनाम परिवर्तन करने सहित कई शिक्षक समस्याओं को लेकर आंदोलन के पहले चरण में मुख्यमंत्री को उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया.

उपशाखा मंत्री राजपाल राजोरा ने बताया कि शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण, सभी संवर्गों की बकाया डीपीसी,शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांगों को लेकर लगातार गुहार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.

ज्ञापन देने के दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह चौहान, जुल्फिकार मोहम्मद, मानक चंद, बलवीर चौधरी, संजय सिंह,गोपालप्रजापत,तपन कुमार ,नितेश कुमार,,पुखराज कुमावत,रामदेव, राजकुमार,शिवराज चौधरी सहित कई शिक्षक शामिल थे. ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में प्रदेश विभाग संगठन मंत्री रमेश गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement