6 साल बाद रायपुर-राजिम के बीच दौड़ेगी मेमू ट्रेन, रोज दो फेरे लगाएगी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और धार्मिक नगरी राजिम के बीच लंबे इंतजार के बाद फिर से मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 18 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी। छह साल के अंतराल के बाद दोबारा शुरू हो रही इस ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नई सुविधा से न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि रायपुर-राजिम मार्ग पर आवागमन भी और आसान हो जाएगा।

रेलवे ने इस नई मेमू ट्रेन का समय सारिणी भी जारी कर दी है। इसके अनुसार, रायपुर से अभनपुर तक चलने वाली मेमू का परिचालन अब राजिम तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इसके चलते रायपुर-अभनपुर मेमू की समय सारिणी में बदलाव किया गया है।

टाइम टेबल के मुताबिक, रायपुर से यह ट्रेन शाम 4:20 बजे चलेगी और मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिकचौरी होते हुए शाम 6 बजे राजिम पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में यह ट्रेन राजिम से शाम 6:30 बजे रवाना होगी और रात 8:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।

मेमू ट्रेन की शुरुआत को लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने राजिम स्टेशन का निरीक्षण कर उद्घाटन समारोह की रूपरेखा तय की।

स्थानीय लोगों के लिए यह ट्रेन राहत लेकर आएगी, क्योंकि लंबे समय से वे इस रूट पर नियमित ट्रेन सेवा की मांग कर रहे थे। राजिम धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल है और यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में मेमू ट्रेन का दोबारा शुरू होना यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस ट्रेन की बहाली से न केवल लोगों की यात्रा आसान होगी बल्कि व्यापार और स्थानीय रोजगार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर तक पहुंचना अब पहले से अधिक सुलभ होगा। रेलवे उम्मीद कर रहा है कि इस ट्रेन को यात्रियों का भरपूर समर्थन मिलेगा।

Advertisements
Advertisement