जशपुरनगर 05 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. जात्रा, और ,राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत मनोवैज्ञनिक डॉ.खान अबरार उज्जमां खान, साईकेट्रिक नर्स श्री विवेक कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रिया सोनी द्वारा जिले में उन्नत मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली की माह दिसंबर 2024 में आयोजित बैठक मे मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अनुशंसा एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता हेतु कक्षा से कार्यस्थल तक मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या विषय पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के चिन्हांकित 12 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 28 जुलाई से 25 अगस्त 2025 तक विद्यार्थियों को जीवन कौशल एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस कड़ी में 28 जुलाई 2025 को स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम, कुनकुरी, 31 जुलाई को स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम, दुलदुला एवं विगत दिवस 04 अगस्त को 2025 स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम, कांसाबेल में जीवन कौशल एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चर्चा मे मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों ने बताया कि जीवन कौशल कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को समस्याओं का समाधान करने, प्रभावी ढंग से संवाद करने, सहयोग करने के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने में ना सिर्फ सक्षम बनाना है वरन कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में आलोचनात्मक सोच, संचार, सहयोग, आत्म जागरूकता, समय प्रबंधन आदि गुणो को विकास करना भी है। आत्महत्या रोकथाम के लिए साक्ष्य और समुदाय आधारित दृष्टिकोण के रूप में गेटकीपर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें आत्महत्या के बारे में सोच रहे व्यक्तियों की पहचान करना, उनका आकलन करना, उन्हें सहायता प्रदान करना, उनका संदर्भ देना और अनुवर्ती कार्यवाई करना (आत्महत्या कारित व्यक्ति द्वारा पुनः घटना कारित न कि जाये हेतु उचित कार्यवाई) एवं आत्महत्या के बारे में सोच रहे लोगों का समर्थन करते हुए आत्म-देखभाल तकनीकों का अभ्यास कराया गया।