संसद में समोसे का जिक्र, बीजेपी सांसद रवि किशन ने PM मोदी से क्या मांग की?

बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने बुधवार को संसद के शून्यकाल में मांग की कि सरकार विभिन्न होटल, ढाबों में परोसे जाने वाले खाने की चीजों की कीमतों को रेगुलेट करने के लिए एक कानून बनाए.

रवि किशन ने कहा, हमारा भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. जहां पर कस्बों से लेकर शहरों तक में लाखों ढाबे और रेस्टोरेंट हैं. जिसमें रोजाना करोड़ों लोग खाना खाते हैं. लेकिन, ढाबों और होटल की लोकेशन और स्तर के अनुसार लोगों से खाने की चीजों का दाम लिया जाता है.

रवि किशन ने क्यों उठाया समोसे का मुद्दा

रवि किशन ने आगे कहा, कहीं समोसा सस्ता मिलता है. कहीं वो ही समोसा महंगा मिलता है. जगह के हिसाब से खाने की चीजों के रेट अलग-अलग होते हैं. किसी भी ढाबे या होटल में खाने की चीज की क्वांटिटी कितनी होगी, इसको तय नहीं किया गया है. कहीं वहीं समोसा ज्यादा क्वांटिटी में दिया जाता है. कहीं, काफी छोटा आता है. इतना बड़ा बाजार जिसमें करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं वो बिना किसी नियम और विनियम (Rules and Regulation) के चल रहा है.

पीएम मोदी से क्या मांग की?

बीजेपी नेता ने आगे कहा, हमारे पीएम ने कई क्षेत्रों में कई बदलाव किए, लेकिन यह क्षेत्र अभी अछूता है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि छोटे ढाबे से लेकर सामान्य होटल, अच्छे रेस्टोरेंट, फाइव स्टार होटल सभी स्थानों पर मिलने वाली खाने की चीजों की कीमत , क्वालिटी, मात्रा (Quantity) को निर्धारित करने के लिए कानून बनाना चाहिए. ताकि देशवासियों को उचित रेट पर सही मात्रा में क्वालिटी वाला खाना मिले.

“कहीं 1000 तो कहीं 100 की दाल”

किसी ढाबे में तड़का दाल 100 रुपये में मिल रही है. कहीं वो ही एक हजार रुपये में मिल रही है. उन्होंने कहा, मानकीकरण कहां है? एक ही खाना, एक ही रेसिपी, फिर भी ग्राहक अलग-अलग कीमत चुकाता है. इसी के चलते उन्होंने सरकार से मांग की के खाने की चीजों की कीमत को निर्धारित किया जाए.

Advertisements