तीन दिन पहले जहाज से लापता हो गया था मर्चेंट नेवी कर्मचारी, अब अरब सागर में मिली लाश

मर्चेंट नेवी के जहाज से लापता हुए कर्मचारी की लाश अरब सागर में मिली है. वह सोमवार की रात को जहाज से अचानक लापता हो गए थे. गुरुवार को मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय मर्चेंट नेवी कर्मचारी का शव अरब सागर में मिला है. गुरुवार को पुलिस अफसर ने पीटीआई को बताया कि मृतक कर्मचारी की पहचान राजस्थान के रहने वाले सुनील पचर के तौर पर हुई है. सुनील पिछले साल नवंबर से मर्चेंट नेवी के जहाज पर अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि सोमवार की रात सुनील अपने जहाज के डेक पर सो गए थे और उसके बाद में उनका पता नहीं चल पाया. इसके बाद जहाज पर उनकी तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. तब उनके सहकर्मियों ने मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों ने ससून डॉक इलाके में समुद्र में एक लाश तैरते हुए देखी और पुलिस को इस बात की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोपहर में उस लाश को बरामद कर लिया. मृतक की पहचान सुनील पचर के रूप में हुई.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार उस शख्स की मौत पानी में डूबने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण साफ हो सकेगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश को आगे की जांच के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दक्षिण मुंबई में कोलाबा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

Advertisements