उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है. कई दिनों से तेज ठंडी हवाओं से गर्मी में राहत नजर आ रही है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में खासकर गर्मी का असर कम है. आसमान में बादलों की आवाजाही भी गर्मी से राहत दिला रही है. लेकिन अब इसमें बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान और गर्मी बढ़ने की आशंका जताई गई है. तापमान की बात करें तो अगले 4-5 दिनों में यह बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और रातें नमी वाली होंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के पहले सप्ताह से गर्मी बढ़ने लगेगी. देश के कई राज्यों खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना में तापमान बढ़ने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. कई इलाकों में लू चलेगी. इसके अलावा बुधवार को गुजरात और तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. 2 से 4 अप्रैल के दौरान ओडिशा और महाराष्ट्र, 5 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में 3 दिन तेज हवाएं फिर बढ़ेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने वाली है. दोपहर में तेज धूप से लोग पसीना-पसीना हो जाएंगे. तेज ठंडी हवाएं जल्द लू में तब्दील हो जाएंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का तापमान तेजी से बदलने जा रहा है. बीते कई दिनों से ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ था. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, तापमान बढ़ेगा. उसके बाद 4 से 6 अप्रैल तक फिर से मौसम में बदलाव होगा और तेज सतही हवाएं मौसम को सुहाना कर देंगी. हालांकि, इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.
इन राज्यों में बारिश और ओले
मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इनमें 2 अप्रैल को महाराष्ट्र में ओले गिरने की आशंका है. 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना और 2 से 4 अप्रैल के दौरान कर्नाटक, 3 को झारखंड, 3 और 4 अप्रैल को ओडिशा और तटीय कर्नाटक में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इनके अलावा 2 से 6 अप्रैल के दौरान केरल, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 3-5 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, 3-6 अप्रैल के दौरान तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
गुजरात-राजस्थान में चलेगी लू
देश के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कहीं तापमान बढ़ने से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं, वहीं कई इलाकों में लू चलने से गर्मी चरम पर है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल को गुजरात और 5 से 7 अप्रैल के दौरान राजस्थान के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. 2-3 अप्रैल के दौरान त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर गर्म और उमस भरा मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 3-5 अप्रैल के दौरान असम, 03-07 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में भी मौसम गर्म रहेगा.