न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के चुनाव के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने युगांडा में एक निजी समारोह में शादी कर ली. शादी का यह समारोह बेहद गोपनीय रहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
युगांडा में ममदानी की शादी के समारोह स्थल पर सैन्य स्तर की सुरक्षा व्यवस्था थी. ममदानी के घर पर स्पेशल फोर्स यूनिट के 20 से ज्यादा गार्ड्स ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा थामा. समारोह स्थल की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने मास्क पहने हुए थे. आयोजन स्थल पर मोबाइल फोन जैमर लगाए गए थे ताकि शादी में शामिल कोई भी शख्स किसी भी तरह की तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं कर सके.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युगांडा में ममदानी के परिवार के लग्जरी एस्टेट में तीन दिनों तक शादी का सेलिब्रेशन हुआ. 33 साल के ममदानी ने 27 साल की एनिमेटर आर्टिस्ट रमा दुवाजी से इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क में शादी की थी. लेकिन युगांडा की राजधानी कम्पाला में हुई इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
डेटिंग ऐप पर हुई थी दोनों की मुलाकात
ममदानी और रमा डेटिंग ऐप हिंज पर एक दूसरे से मिले थे. दोनों ने इसी साल न्यूयॉर्क सिटी में शादी की थी. इससे पहले 2024 में दोनों ने दुबई में सगाई की थी. वह न्यूयॉर्क के लिए 2025 के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने जून 2025 में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराया था.
ममदानी का जन्म युगांडा के कम्पाला में हुआ था. वह सात की उम्र में न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए थे. उन्हें 2018 में अमेरिका की नागरिकता मिली. वह न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में डेमोक्रिटक सोशलिस्ट हैं. वह भारतीय फिल्म निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं. ममदानी के परिवार का युगांडा से करीबी संबंध हैं. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के प्रसिद्ध अकादमिक और लेखक है.
कौन हैं रमा दुवाजी?
रमा दुवाजी सीरियाई मूल की इलस्ट्रेटर और एनीमेटर हैं, जो न्यूयॉर्क सिटी के ब्रुकलिन में रहती हैं. उनकी उम्र 27 साल है. उन्होंने अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और मास्टर्स की पढ़ाई न्यूयॉर्क सिटी के स्कूल ऑफ विज़ुअल आर्ट्स से की है. उनका परिवार मूल रूप से सीरिया के दमिश्क से है, लेकिन रमा का जन्म टेक्सास में हुआ. मौजूदा समय में उनका परिवार दुबई में रहता है.