Meta का बड़ा एक्शन, बंद किए 1 करोड़ Facebook अकाउंट, आप तो नहीं करते हैं ये गलती

Meta ने एक बड़े एक्शन की जानकारी दी है और बताया है कि 1 करोड़ अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है, जो चोरी-छिपे दूसरे डुप्लीकेट प्रोफाइल चला रहे थे. कंपनी ने इन अकाउंट्स को इस साल की पहली छमाही में डिलीट किया है, जिसको कंपनी ने Spammy Content का नाम दिया है.

दरअसल, कंपनी का मकसद फेसबुक फीड को और ज्यादा रिलेवेंट, क्लीन और ऑथेंटिक बनाना है. खासकर तब जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट का विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है जैसे की मानों यहां बाढ़ आ गई है.

फेसबुक की ऑडियंस से फायदा उठाने चाहते थे

कंपनी ने बताया है कि ये फेक अकाउंट कथित तौर पर फेसबुक के एल्गोरिदम और ऑडियंस रीज का फायदा उठाना चाहते हैं, उसके लिए वे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के अकाउंट की डुप्लीकेसी बनाने की कोशिश करते थे.

5 लाख अन्य अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया गया है

कंपनी ने बताया है कि 5 लाख अन्य अकाउंट को गलत एक्टिविटी के लिए उनके खिलाफ एक्शन लिया है. यहां बताता चलें कि ये अकाउंट कमेंट स्पैम, बॉट जैसी एंगजमेंट और कंटेंट रिसाइक्लिंग में शामिल थे.

ओरिजनल कंटेंट को रिवॉर्ड और बेहतर रीज देगा Meta

Meta ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि मेटा ने ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर्स स्पेशली यूनिक इमेज या वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देने के लिए नई नीति की जानकारी दी है. साथ ही कंपनी अब डुप्लिकेट कंटेंट का पता लगाने और उसकी रीज को कम करने के लिए एक तकनीक का उपयोग करेगी.

Meta भी AI को लेकर कर रहा है बड़ी तैयारी

Meta का यह एक्शन ऐसे समय लिया गया है, जब कंपनी खुद AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े स्तर पर काम कर रही है. साथ ही CEO मार्क जकरबर्ग ने अपनी सुपर कंप्यूटिंग कैपिबिलिटीज को विकसित करने और अगले साल अपना पहला AI सुपर क्लस्टर लॉन्च करने के लिए मोटी रकम खर्च करने की प्लानिंग तैयार की हुई है.

Advertisements
Advertisement