गूगल और एप्पल के बाद मेटा का बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे हेड्स अप डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लासेज

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस समय बड़े इवेंट्स का सिलसिला जारी है। गूगल और एप्पल के बाद अब मेटा भी अपने सालाना इवेंट Meta Connect 2025 का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग करेंगे। इसमें मेटा कई नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े अपडेट पेश करेगा। सबसे ज्यादा चर्चा स्मार्ट ग्लासेज को लेकर है, जिन्हें हेड्स अप डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इन स्मार्ट ग्लासेज में ऐसे फीचर्स होंगे जो इन्हें अब तक के वियरेबल्स से अलग बनाएंगे। माना जा रहा है कि इनमें एआई असिस्टेंट, रियल टाइम ट्रांसलेशन, कॉलिंग और मैसेजिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। हेड्स अप डिस्प्ले की मदद से यूज़र बिना फोन निकाले सीधे ग्लास पर नोटिफिकेशन और जरूरी जानकारी देख पाएंगे।

कंपनी का फोकस इस बार मिक्स्ड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी के अनुभव को और बेहतर बनाने पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा अपने नए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और एआई टूल्स का भी ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी मेटावर्स प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट भी देगी, जिस पर जकरबर्ग लंबे समय से काम कर रहे हैं।

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि मेटा का यह कदम वेयरेबल टेक्नोलॉजी के भविष्य को नई दिशा देगा। गूगल और एप्पल पहले ही अपने इवेंट्स में नई तकनीकें पेश कर चुके हैं, ऐसे में मेटा की जिम्मेदारी है कि वह कुछ अलग और दमदार प्रोडक्ट पेश करे। स्मार्ट ग्लासेज को लेकर यूज़र्स में पहले से ही काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है।

इवेंट में मेटा यह भी दिखाएगा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को किस तरह वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ जोड़ा जाएगा। जकरबर्ग कई बार कह चुके हैं कि भविष्य में तकनीक इंसान के और करीब होगी और मेटा का लक्ष्य है कि लोग डिजिटल दुनिया का अनुभव एकदम सहज और नैचुरल तरीके से कर सकें।

इस लॉन्च के बाद टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और तेज होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन और वियरेबल मार्केट में गूगल और एप्पल को सीधी चुनौती देने के लिए मेटा ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।

Advertisements
Advertisement