Heatwave Alert: बढ़ती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव और वॉर्म नाइट का अलर्ट

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा से लेकर बंगाल तक गर्मी का आतंक मचा हुआ है. तापमान इस रफ्तार से बढ़ रहा है मानो ये मई या जून का महीना हो. अप्रैल के महीने में ही इस बार भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभान ने आज भी कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई राज्य दिन के अलावा गर्म रातों से भी जूझ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 3 प्वाइंट बढ़कर 23 डिग्री पहुंचने की संभावना है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं मौसम विभाग ने कल (24 अप्रैल) से 26 अप्रैल तक के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इन दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा यानी रात के वक्त गर्मी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं.

इन राज्यों में लू का ऑरेंज अलर्ट

 

पूर्वी उत्तर प्रदेश

बिहार

ओडिशा

विदर्भ

यहां के लिए आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश

पूर्वी मध्य प्रदेश

झारखंड

गंगीय पश्चिमी बंगाल

तेलंगाना

छत्तीसगढ़

वॉर्म नाइट का अलर्ट

 

बिहार

गंगीय पश्चिम बंगाल

ओडिशा

गर्म और आर्द्रता

 

गुजरात राज्य

कोंकण और गोवा

मध्य महाराष्ट्र

मराठवाड़ा

रायलसीमा

तटीय आंध्र प्रदेश

झारखंड

तमिलनाडु

पुडुचेरी और कराईकल

इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट बारिश हो सकती है. विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बनी रह सकती है.

Advertisements