बिजली बिल विवाद में मीटर हटाया गया, सदमे से महिला की मौत; परिजन बोले- हुआ अन्याय

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बिजली विभाग के कर्मियों की जिद ने एक महिला की जान ले ली. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल के 1100 रुपये जमा नहीं करने पर महिला के साथ जमकर अभद्रता की. साथ ही बिल जमा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान महिला ने बिजली का मीटर न काटने की बहुत गुहार लगाई, लेकिन कर्मचारी बिजली मीटर काटकर अपने साथ ले गए. जिससे महिला बेहोश होकर वहीं गिर गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई.

फिरोजाबाद के थाना उत्तर के नगला करन सिंह इलाके में रहने वाली प्रेमलता (41) की मौत विद्युत कर्मियों से विवाद के बाद हो गई है. महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. पड़ोसियों ने बताया कि प्रेमलता अकेले अपने पांच बच्चों का भरण-पोषण चूड़ी जुड़ाई करके कर रही थी. शनिवार को उसके घर पुरुषोत्तम बिहार विद्युत फीडर से कुछ कर्मचारी पहुंचे और वह महिला से पिछले दो महीने के रुके हुए करीब 1100 रूपये के बकाया बिल को लेकर बदतमीजी करने लगे.

बिजली मीटर काटकर ले गए कर्मचारी

इसके बाद वह महिला के घर का बिजली मीटर काटकर ले जाने की कहने लगे. उसने बिजली विभाग के कर्मियों से मीटर न काटने को लेकर खूब मिन्नते की, लेकिन वह नहीं माने. काफी देर तक उनके सामने गिड़गिड़ाते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगती रही और वह मीटर काटकर ले गए. इज्जत को दांव पर लगा देख महिला रोते-रोते बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां से बाद में उसे आगरा रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

आगरा में इलाज के दौरान प्रेमलता की मौत हो गई. घटना के बाद ही महिला के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मागेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने अपने घर का आखिरी बिजली बिल दिसंबर 2023 में जमा किया था. पांच महीने पहले महिला के घर से स्मार्ट मीटर कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद भी जब महिला ने बिल जमा नहीं किया तो एक टीम कनेक्शन बंद करने गए थे. इसलिए मीटर उखाड़ा गया था. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विस्तृत रूप जाचं करवाने की बात कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement