Left Banner
Right Banner

सुकमा में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, गला घोंटकर मार डाला; आरोपियों की तलाश में पुलिस

छत्तीसगढ के सुकमा जिले में 55 साल के शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। ये नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश की वजह से हत्या हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सलातोंग गांव की है। वारदात 1 अक्टूबर की देर रात हुई है। इस गांव के रहने वाले रवा सोना (55) अपने परिवार के साथ घर में थे। इसी बीच किसी अज्ञात ने पहले इसे घर से बुलाया। फिर लाठी से बेदम पिटाई की। मार-मारकर अधमरा कर दिया।

जिसके बाद रवा सोना का गला घोंट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के संबंध में पुलिस परिजनों और गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि ये आपसी रंजिश की वजह से की गई हत्या है या फिर नक्सल वारदात है इसपर जांच चल रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

बीजापुर में युवक का मर्डर

1 अक्टूबर की ही रात बीजापुर जिले में उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया और परिवार वालों के सामने ही इसकी जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement