सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से रेप के आरोपी 50 वर्षीय अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया और फरार हो गया था। पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल को सीतापुर थाना क्षेत्र की किशोरी अपने घर से दोपहर में निकलकर कहीं जा रही थी। उसे सिमोन पन्ना ने खाली मकान के पास अकेला देखकर पकड़ लिया और उसे अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग निकला।
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जिस मकान में आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया, वहां कोई नहीं रहता है। मकान से आरोपी और कुछ देर बाद किशोरी को निकलते हुए गांव की महिलाओं ने देख लिया और सूचना किशोरी के परिजनों को दी। किशोरी ने पूछताछ में रेप की जानकारी दी। किशोरी के पिता ने थाने पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी भेजा गया जेल
सीतापुर टीआई प्रदीप जायसवाल ने बताया कि किशोरी के पिता ने 24 अप्रैल को सीतापुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सिमोन पन्ना (50 साल) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस एक्ट एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।