यूपी में पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में नहर और तटबंध के बीच गढ्ढे में बारिश के जलभराव में एक अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान सुखराम (45) के रूप में हुई, जो दवा लेने निकले थे. उनके परिवार में हाहाकार मच गया. पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहर व तटबंध के बीच हुए गढ्ढे में बारिश के जलभराव में सुबह एक अधेड़ का शव उतराता मिला. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. खैरीघाट थाने के इमामगंज बाजार के नहर और बांध के बीच गढ्ढे में भरे गहरे पानी में गुरूवार सुबह एक अधेड़ का शव उतराते देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। इसी दौरान अधेड़ की तलाश करते उसके परिजन पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान इसी थाने के सोहबतिया का मजरे छींटनपुरवा निवासी सुखराम (45) पुत्र मेड़ई के रूप में होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.

रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि सुखराम शाम अपने घर से दवा लेने के लिए इमामगंज बाजार आया था. तब से वापस नहीं पहुंचा. पति की मौत से युवक की पत्नी कृष्णावती सदमे में चली गई। मेहनत मजदूरी कर आजीविका चला रहे सुखराम के तीन बेटे संतोष कुमार, मौजी लाल, भगत व दो बेटियां प्रेम देवी, शांति देवी सहित छह लोगों के आजीविका का भार कृष्णावती के कंधे पर आ गया है.

Advertisements
Advertisement