रीवा : शहर के बजरंग नगर में देर रात गोली चलने से इलाके में ह़डकंप मच गया. इस घटना में सत्यम तिवारी(मोराई) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली युवक की पीठ में लगी है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अंमहिया पुलिस के द्वारा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सत्यम मोराई अनंतपुर का निवासी है. रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का निवासी है उसके साथ मौजूद विनय कुमार दीपांकर ने बताया कि दोनों सिरमौर चौराहे से होकर बस स्टैंड गए थे.
लौटते समय बजरंग नगर गेट के पास एक किराना दुकान पर रुके. वे दुकान से कुरकुरे और चॉकलेट खरीदकर जैसे ही बाइक पर बैठने वाले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और एक राउंड फायरिंग कर दी. गोली सीधे सत्यम की पीठ में जा लगी। घटना रात करीब 12 बजे की है.
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम अस्पताल में तैनात है. अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोली चलने की सूचना मिली है. घायल युवक सत्यम तिवारी का इलाज जारी है. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों का पता लगाने का दावा किया है. ताज्जुब की बात तो यह है कि आखिर 12:00 बजे रात ऐसी कौन सी किराने की दुकान है जो रीवा शहर में खुली थी आखिर इतनी देर रात तक दुकान खोलने की वजह क्या है कहीं दुकान में कुछ अनैतिक बिक्री तो नहीं होती है कहीं ना कहीं यह जांच का विषय है से दुकान 12:00 बजे रात तक खुलने से कई सवाल जहन में आ रहा है .