मीका सिंह ने बिपाशा बसु पर लगाया 10 करोड़ के नुकसान का आरोप, एक्ट्रेस बोलीं – ‘टॉक्सिक लोगों से दूर रहें’

बीते कुछ वक्त पहले सिंगर मीका सिंह का एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को लेकर बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने दोनों के साथ अपना काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी बनाई एक फिल्म में दोनों एक्टर्स के नखरे की वजह से फिल्म का बजट काफी बढ़ गया था. अब इतने वक्त के बाद इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने टॉक्सिक लोगों के बारे में बात की है.

Advertisement

दरअसल, मीका सिंह ने अलोन फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि फिल्म बहुत कम बजट पर बनने वाली थी, लेकिन आखिर में इसे बनाने में 14 करोड़ रुपए लग गए थे. सिंगर ने ये भी दावा किया कि उन्हें इस फिल्म में 10 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ गया था, जो कि दोनों स्टार्स की वजह से था. अब इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है, टॉक्सिक लोग अराजकता पैदा करते हैं, उंगलियां उठाते हैं, अपना ब्लेम दूसरों पर डालते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, टॉक्सिक और नेगेटिविटी से दूर रहें. भगवान सबका भला करें. दुर्गा दुर्गा. हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी का नाम नहीं लिया था.

शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

मीका सिंह ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि दोनों एक्टर्स की वजह से उन्हें प्रोडक्शन में आने का पछतावा होने लगा था. सिंगर ने बिपाशा और करण के साथ काम करने की परेशानियों के बारे में बात करते हुए कहा कि आपको क्यों लगता है कि उनके पास काम नहीं है, भगवान सब देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लंदन में होने वाली थी. हालांकि, फिल्म से पहले ही दोनों स्टार्स से बात की जा चुकी थी.

नई-नई डिमांड शुरू कर दी

मीका सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही बिपाशा ने नई-नई डिमांड शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कई सीन करने से भी इनकार कर दिया था. सिंगर ने बताया कि शूटिंग के बाद डबिंग में भी दोनों ने काफी मुश्किलें पैदा की थी. आगे उन्होंने बताया कि शूटिंग में किसी दिन बिपाशा बीमार होती थीं, तो किसी दिन एक्टर बीमार होते थे. फिल्म की बात करें, तो ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.

Advertisements