उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक दूध व्यापारी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर ही दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
यह घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला डांडा गांव के पास की है, मृतक राजेंद्र सिंह बघेल, निवासी शीतलवाड़ा गांव, दूध खरीदने और बेचने का काम करते थे. मंगलवार को वह अपने घर से दूध लेने निकले थे, तभी रास्ते में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे राजेंद्र सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी, थाना हसायन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने नामजद आरोपी राहुल और अशोक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि, हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.