मिल्कीपुर उपचुनाव 2025: इकबाल अंसारी ने बीजेपी के समर्थन में मांगी दुआ, सीएम योगी की तारीफ

अयोध्या: बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन की अपील की है. उन्होंने नमाज अदा कर बीजेपी की जीत के लिए दुआ मांगी और योगी सरकार के विकास कार्यों की सराहना की.

इकबाल अंसारी ने कहा, “अयोध्या एक धर्म नगरी है और इसकी खूबसूरती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से और भी निखर गई है। उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं, वह ऐतिहासिक हैं.” उन्होंने अयोध्या में सड़कों, पार्कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ गया है.

मुस्लिम समुदाय से बीजेपी को समर्थन देने की अपील

इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर के हिंदू और मुस्लिम मतदाताओं से बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “अयोध्या को भव्य और आधुनिक बनाने का श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है. अब समय आ गया है कि मिल्कीपुर भी विकास की इसी राह पर आगे बढ़े.”

राजनीति पर पड़ेगा बड़ा असर?

इकबाल अंसारी के इस बयान को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। मुस्लिम समुदाय में उनकी गहरी पैठ है, जिससे बीजेपी को फायदा हो सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।

अब देखना होगा कि इकबाल अंसारी की अपील का मिल्कीपुर के उपचुनाव में क्या असर पड़ता है और मतदाता किसे समर्थन देते हैं।

Advertisements
Advertisement