अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन के आखिरी दिन दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला.
अजीत प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर में इस बार सिर्फ अखिलेश यादव की साइकिल दौड़ रही है. नौजवान सपा के साथ खड़े हैं, और समाजवादी पार्टी यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा को अपना प्रत्याशी बाहर से लाना पड़ा, क्योंकि स्थानीय दावेदारों में नाराजगी थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा ने क्षेत्र में विकास किया होता, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट को प्रचार के लिए नहीं आना पड़ता.
सपा प्रत्याशी ने इस चुनाव को “बाहरी और घर वाले की लड़ाई” करार दिया और भरोसा जताया कि जनता स्वर्गीय मित्रसेन यादव की विरासत को देखते हुए सपा का समर्थन करेगी.
भाजपा और अन्य दलों की तैयारियों के बीच यह उपचुनाव अयोध्या की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर सकता है. सभी की निगाहें अब मतदान और परिणाम पर टिकी हैं.