Vayam Bharat

मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा ने झोंकी पूरी ताकत, रोड शो में उतर सकते हैं अखिलेश-डिंपल

Uttar Pradesh: अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सोशल मीडिया पर चर्चित सांसद प्रिया सरोज और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज नेताओं को प्रचार अभियान में उतारा गया है, पार्टी मिल्कीपुर सीट पर जीत के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है और भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

 

सपा ने मिल्कीपुर सीट से अपने वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने हाल ही में अपना नामांकन दाखिल किया है. अब पार्टी की ओर से उनके लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अखिलेश यादव और डिंपल यादव के मिल्कीपुर में रोड शो करने की संभावना जताई जा रही है.

उधर, भाजपा ने इस सीट से चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है और चुनाव जीतने के लिए छह मंत्रियों को विशेष जिम्मेदारी दी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव को बेहद अहम बताते हुए कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव पारदर्शी तरीके से कराया जाना चाहिए, उन्होंने इसे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बनाम भाजपा की लड़ाई करार दिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों और विद्वानों को इस चुनाव की स्टडी करने का आमंत्रण दिया है.

सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी समाजवादी पार्टी को हराने के लिए साजिश रच रही है, उन्होंने विश्वास जताया कि सपा सभी चुनौतियों को पार कर इस चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

मिल्कीपुर क्षेत्र में पासी समुदाय की बड़ी संख्या को देखते हुए सपा ने इंद्रजीत सरोज और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय सांसद प्रिया सरोज को भी प्रचार अभियान में शामिल किया है. प्रिया सरोज हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी को लेकर सुर्खियों में रही हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी है.

सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सांसद अवधेश प्रसाद, आनंद सेन, पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, सांसद लालजी वर्मा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, राज्यसभा सांसद जया बच्चन और प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित कई अन्य बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिससे यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है.

Advertisements