अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर संभावित उपचुनाव ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है.यह सीट भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग बाबर को अपना पूर्वज मानते हैं, उन्हें इंडोनेशिया के मुस्लिमों से सीख लेनी चाहिए.इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम हैं, लेकिन वे भगवान राम को अपना पूर्वज मानते हैं.” योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास में भाजपा की भूमिका को रेखांकित करते हुए सपा पर अयोध्या के विकास में बाधा डालने और रामभक्तों पर गोली चलवाने के आरोप लगाए.
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र:
योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर पर मेहनत करें और भाजपा को अधिकतम वोट दिलाने के लिए संपर्क और संवाद बढ़ाएं.उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं.जनता के बीच जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें और विकास के आधार पर वोट मांगें.”
सपा पर तीखा हमला:
मुख्यमंत्री ने सपा को “विध्वंस का प्रतीक” बताते हुए कहा कि सपा आतंकियों, दुराचारियों, और अपराधियों के साथ खड़ी रहती है.इसके विपरीत भाजपा ने प्रदेश को अराजकता और माफिया राज से मुक्त कराया है.उन्होंने कहा, “भाजपा विकास और सनातन के प्रतीक भगवान राम को मानती है, जबकि सपा बाबर के नाम पर राजनीति करती है.”
मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा का फोकस:
योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि हाल के उपचुनावों में भाजपा ने 9 में से 7 सीटें जीती हैं, जो कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है.
मिल्कीपुर उपचुनाव ने न केवल भाजपा और सपा के बीच सियासी घमासान को तेज कर दिया है, बल्कि अयोध्या की राजनीति को राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बना दिया है.अब देखना यह होगा कि इस प्रतिष्ठित सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है.