बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. इसमें आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपयों की ठगी कर ली. ठगी करने वाला आरोपी मिमिक्री आर्टिस्ट भी है. आवाज बदलकर उसने प्रेम के जाल में फंसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निशाना बनाया. आरोपी ने बिलासपुर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन जैन के अकेलेपन का फायदा उठाया. फिर फ्रॉड की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, पीड़ित पुणे के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. यहां उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स के भाई और आरोपी रोहित से उसकी जान पहचान हुई. फिर पीड़ित ने आरोपी रोहित से शादी के लायक लड़की से उसकी पहचान कराने की बात कही. इसी के बाद आरोपी ने ठगी की पूरी प्लानिंग बनाई. उसने फेक कैरेक्ट बनाया और इंजीनियर से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की.
इटरनेट से करता था लड़कियों की फोटो डाउनलोड
मिमिक्री आर्टिस्ट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसाने के लिए फेक कैरेक्टर बनाए. फिर उसने पीड़ित को 1 करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपये की चपत लगाई. आरोपी इंटरनेट से लड़कियों की फोटो डाउनलोड किया करता था. लड़की अगर इंजीनियर को पसंद आती थी तो आरोपी आवाज बदलकर उससे बातें किया करता था. फिर उसने अल-अलग किस्तों में मोटी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली.
मामले की शिकायत रविवार को सरकंडा थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने डिजिटल सबूतों के आधार पर मध्य प्रदेश के मैहर से आरोपी रोहित जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने खुद अपनी जुबानी बताया कि किस तरह उसने आवाज बदल-बदल कर पीड़ित को अपनी ठगी का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी को 48 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 2 एंड्रॉयड फोन, 2 कीपैड फोन और 11 सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.