सिंगरौली : जिले में एक बार फिर से खनिज माफिया ने खनिज विभाग के अधिकारी पर हमला कर दिया.माफिया ने खनिज विभाग टीम के वाहनों में तोड़फोड़ की है साथ ही घटना करने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. लेकिन वह अपनी दो गाड़ियां मौके पर ही छोड़ गए, फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर सिंगरौली पुलिस गंभीर दिख रही है वहीं गाड़ियों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
यह पहली मर्तबा यह नहीं है कि जब खनिज विभाग के ऊपर रेत माफियाओं ने हमला किया हो इससे पहले भी कई दफा ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच कर रहे
खुटार चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह ने कहा, ‘रात 2:45 बजे हमले की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे.माइनिंग अमले की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. अपराधी अपनी दो गाड़ियां छोड़कर भाग गए. इन सभी वाहनों को चौकी परिसर में रखा गया है.शासकीय काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
प्रारंभिक पड़ताल में हमलावरों की एक गाड़ी देवसर के अमितेश द्विवेदी और दूसरी अंबुज पाठक से संबंधित पाई गई है.इसी आधार पर आगे की जांच जारी है। इससे पहले मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे.
अतिरिक्त खनिज अधिकारी विद्याकांत तिवारी ने बताया- रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि देवसर इलाके में हाइवा से अवैध रेत ले जाई जा रही है.मैं अपने दो सहयोगियों के साथ बरगवां पहुंचा। वहां हाइवा को रोककर जब दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर के पास वैध कागज नहीं थे.टीम जब हाइवा को लेकर बैढ़न थाने की तरफ जा रही थी, तभी चार-पांच गाड़ियों में कुछ बदमाश पीछे आने लगे.खुटार चौकी के सामने उन्होंने हमारी गाड़ियों को घेर लिया.इसके बाद हमला कर दिया.
पुलिस की तीन टीमें छापा मार रहीं
एसपी सिटी पुन्नू परस्ते ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं, जो छापामार कार्रवाई करके आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है.जल्द ही सभी हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.