Vayam Bharat

666 करोड़ रुपए की ज्वेलरी से भरा मिनी ट्रक हुआ हादसे का शिकार, जानिए आगे क्या हुआ?

तमिलनाडु में एक ट्रक की विंडो शील्ड पर आगे जा रहे वाहन की तिरपाल आ गिरी, जिससे ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस ट्रक में 800 किलो सोने के गहने भरे हुए थे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गहनों को दूसरे ट्रक से सेलम के लिए रवाना कर दिया है.

Advertisement

तमिलनाडु में सोने के गहनों से भरा एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इसकी वजह आगे जा रहे वाहन में लगी तिरपाल उड़कर ट्रक के विंडो शील्ड पर आ गई, जिससे अचानक ड्राइवर का ट्रक पर कंट्रोल नहीं रहा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही ट्रक में मौजूद सोने के गहनों को दूसरे ट्रक में रखवाकर मंजिल के लिए रवाना कर दिया है.

यह ट्रक एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का बताया जा रहा है, जो कि कोंयबटूर से सेलम जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, सिथोडु के पास यह ट्रक हादसे का शिकार हुआ है. इस दौरान यह ट्रक यहां से जा रहा था. इसी समय ट्रक के आगे एक दूसरा वाहन जा रहा था, जिसमें एक तिरपाल लगी हुई थी. यह तिरपाल तेज हवा होने के कारण उड़कर ट्रक की विंडो शील्ड पर आ गई, जिससे मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर को कुछ नहीं दिखने की वजह से ट्रक से कंट्रोल खो गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इसके बाद वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई और वहां लोग पहुंच गए.लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक में मौजूद ड्राइवर और एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत सही बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस ट्रक के अंदर करीब 810 किलो सोने के गहने भरे हुए थे.

इन गहनों की कीमत 666 करोड़ रुपये थी. इन्हें ट्रक में भरकर कोयंबटूर से सेलम ले जाया जा रहा था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम की ओर से गहनों को हाई सिक्योरिटी वाले एक दूसरे ट्रक को मौके पर भेजा गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस के तमाम अधिकारियों के सामने ट्रक के अंदर रखे सोने के गहनों को निकालकर दूसरे ट्रक में लोड किया गया और ट्रक को सेलम के लिए रवाना किया गया. हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाई सिक्योरिटी वाले ट्रक से कैसे सोने के गहनों भरे बॉक्स को ट्रक से खाली किया जा रहा है. इस दौरान वहां पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ मौजूद रही.

Advertisements